देहरादून : गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याणा योजना का शुभारंभ किया और साथ ही मंच से कांग्रेस पर जमकर वार किया। अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी वार किया। अमित शाह ने डेनिस को लेकर हरीश रावत को घेरा और कांग्रेस से 10 साल का हिसाब मांगा। अमित शाह ने कांग्रेस और हरीश पर जमकर सियासी वार किया।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को सार्वजनिक मंच से मेरा सवाल है कि काग्रेस ने अपने दस साल की सरकार में क्या किया, जनता को इसका हिसाब देना होगा। अमित शाह ने कहा कि केवल सड़कों पर उतरने से काम नहीं चलता। अमित शाह ने वार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ धरना प्रदर्शन किया। सिर्फ दिल्ली जाकर राहुल बाबा के साथ फोटो खिंचाने से विकास नहीं होता।

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कि कांग्रेस वाले जैसे ही चुनाव आता हैं नए कपड़े सिला कर सामने आ जाते हैं. चाहे बाढ़ हो चाहे आपदा हो यह कभी भी सामने नहीं आते. अमित शाह ने हरीश रावत पर मंच साधा निशाना और कहा रावत साहब आप चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन आप जो नकली शराब डेनिस बेचने का काम कर रहे थे उससे उत्तराखंड के युवाओं को बर्बाद करने का अपने काम किया. उनके अनुसार कांग्रेस के नेता गरीबों और युवाओं का कल्याण नहीं कर सकते. अमित शाह ने कहा कि मोदी ही उत्तराखंड का कल्याण कर सकते हैं.

अमित शाह ने किया कि उत्तराखंड का विकास भाजपा ने ही किया है. दिसंबर 2022 से पहले उत्तराखंड के हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचेगा। कांग्रेस वाले 70 साल में क्या किया ये बताएं। अमित शाह ने कहा कि गरीब जनता के खाते नहीं खुला पाए. उत्तराखंड में कोई घर से ऐसा परिवार नहीं है जहां से जवान नहीं है. वन रैंक वन रैंक पेंशन मोदी सरकार ने एक झकटे में दिए. 70 साल के दौरान कांग्रेस ने क्या किया। अमित शाह ने कहा वैक्सीनेशन में बहुत अच्छा काम हुआ.

The post शाह का 'डेनिस' को लेकर हरदा पर वार, कहा-राहुल बाबा के साथ फोटो खिंचाने से विकास नहीं होता first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top