देहरादून: विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारों पर है। तैयारी सिर्फ राजनीति दल ही नहीं कर रहे। बल्कि, निर्वाचन आयोग भी चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव आयोग लगातार वोटर लिस्ट से लेकर पोस्टल बैलेट तक हर चीज को पहले से और बेहतर करने में जुटा है। इस बार निर्वाचन आयोग कुछ खास करने जा रहा है। देश में यह सुविधा पहली बार शुरू की जाएगी।
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना संक्रमित या फिर संदिग्ध वोटरों को घर से ही वोट देने की सुविधा देने की तैयारी में है। अब तक तक केवल पुलिसकर्मी, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी और सेना के अधिकारी और सिपाही ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपने वोट डालते थे।
80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग अगर चाहेंगे तो अपने घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाल सकेंगे। यह सुविधा दिव्यांग मतदाता अगर चाहेंगे तो पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह अनिवार्य नहीं है। इस विकल्प का इस्तेमाल अपनी सविधानुसार किया जा सकेगे। केवल कोविड के मरीजों या संदिग्धों को बूथ पर सबसे बाद में एंट्री दी जाएगी।
चुनाव आयोग के अनुसार घर बैठे वोट डालने के लिए पात्र मतदाताओं को पहले फॉर्म 12-डी भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद निर्वाचन विभाग ऐसे आवेदकों का वेरिफिकेशन कराएगा। वेरिफिकेशन के बाद उन्हें विभाग की ओर से घर पर ही पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे भरकर वह जमा करा सकेंगे।
The post उत्तराखंड : पहली बार मिलेगी ये सुविधा, घर से दे सकेंगे वोट! first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment