लक्सर: कोतवाली पुलिस और हरिद्वार की नारकोटिक सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से एक व्यक्ति को 38.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 25 सो रुपये नगद और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है। स्मैक की कीमत लगभग एक लाख से ऊपर की बताई जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने बताया कि वह स्मैक को अपने भाई के कहने पर बुड्ढाहेड़ी गांव से खरीद कर लाया था। जिसे वह दोनों भाई छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं। वहीं, दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुआं खेड़ा पुलिस पिकेट पर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों को 6.62 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसमें दो आरोपी मंगलौर और दो उत्तर प्रदेश के पुरकाजी के रहने वाले हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
The post उत्तराखंड: यहां पकड़ी गई लाखों की स्मैक, इस गांव से हुई थी सप्लाई first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment