देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीद स्थल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। रामपुर तिराहाकांड 2 अक्टूबर 1994 को हुआ था। इस कांड में 7 राज्य आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। रामपुर तिराहा गोलीकांड की आज 27 वीं बरसी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण के लिए सरकार ने समय बढ़ा दिया है। सीएम धामी देहरादून से रामपुर तिराहा के लिए रवाना रवाना हो गए हैं। वहां सीएम धामी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
The post उत्तराखंड : CM धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, रामपुर तिराहा के लिए रवाना first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment