देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। नैनीताल जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा, तो सबसे पहले सीएम ने दो दिनों तक वहीं डेरा जमाए रखा। अधिकारियों से हर काम की जानकारी लेते रहे और खुद भी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाते रहे। उसके बाद सीएम धामी ने गढ़वाल के चमोली और पौड़ी जिले का दौरा किया।
अब एक बार सीएम धामी फिर से कुमाऊं के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर रहे हैं। सीएम धामी सबसे चंपावत पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। और अपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उसके बाद आपदा राहत बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।
दोपहर 12 बजे पिथौरागढ़ जिले के पर्यटक आवास गृह धारचूला पहुंचेंगे। वहां आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। साथ ही आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। उसके सीएम धामी पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। वहां से वापस अल्मोड़ा आएंगे।
शाम 4 बजे अधिकारियों की आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री धामी नैनीताल पहुंचेंगे। अधिकारियों से आपदा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी लेंगे। साथ ही अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। रात को सीएम धामी हल्द्वानी में रुकेंगे।
The post उत्तराखंड : आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे CM धामी, आज इन क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment