उधमसिंह नगर : सीएम हो तो पुष्कर धामी जैसा…ये लाइन एकदम सटीक बैठती है सीएम पुष्कर सिंह धामी के एक्शन भरे अंदाज को देखकर। आपको बता दें कि बीते दो तीन दिन उत्तराखंड में बारिश का कहर बरपा। बारिश के कहर के कारण अब तक कुल 42 मौतें हो चुकी है। वहीं इस दौरान सीएम एक्शन में दिखे। सीएम खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम ने अपना दिल्ली दौरा रद्द किया और चल पड़े आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने।
एक खास वीडियो उधमसिंह नगर से सामने आई है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि नए सीएम जमीन से जुड़े इंसान हैं जिनके लिए पहले जनता है और फिर बाकी काम। सीएम ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर
The post एक्सक्लूसिव VIDEO : सीएम हो तो धामी जैसा, ट्रैक्टर में बैठकर घुसे बाढ़ के पानी में, किया निरीक्षण first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment