हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पति और सास ने बहू को इतना प्रताड़ित किया उसे मजबूरन पुलिस के पास जाना पड़ा। शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शादी के बाद आरोपित पति ने 15 लाख रुपये और फिर क्रेटा कार मांगी। मांग पूरी नहीं हुई तो पत्नी के गहरी नींद में सोने पर मोबाइल चेक किया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरोपित पति समेत दो लोगों पर केस दर्ज किया है। नवदुर्गा कॉलोनी निवासी प्रियंका बिष्ट मुखानी थाने में तहरीर देकर नवदुर्गा कालोनी बिठौरिया नंबर एक निवासी प्रियंका बिष्ट रावत ने बताया कि अक्टूबर 2020 में उसकीशादी लोहरियासाल मल्ला गली नंबर नौ ऊंचापुल निवासी हितेश रावत से हुआ।

आरोप है कि शादी के बाद से ही पति हितेश और सास बीना रावत मेरे निजी कार्यों में रोक-टोक करने लगे। इसका कारण मनमुताबिक दहेज न मिलना था। आरोप है कि पति कार्मशियल प्लाट खरीदने के लिए 15 लाख रुपये की मांग करने लगा। जबकि शादी के समय ही पिता ने तीन लाख रुपये का चेक दिया था। गुस्से में आकर पति ने चेक वापस कर दिया था। पति रुपये के बाद क्रेटा कार की मांग करने लगा।

मांग पूरी नहीं करने पर प्रताड़ित किया। शादी से पूर्व व नौकरी लगने की तिथि से आज तक का हिसाब मांगा जाने लगा। आरोप है कि पति ने उसके गहरी नींद में होने पर मोबाइल चेक करने लगा। कहने लगा कि उसके सारे आडियो व वीडियो उसके पास हैं। मामला महिला सेल पहुंचा लेकिन कोई हल नहीं निकला। ससुरालियों का उत्पीडऩ कम नहीं हुआ। थानाध्यक्ष कवींद्र शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति हितेश रावत व सास बीना रावत के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ में केस दर्ज किया है।

The post उत्तराखंड : पति और सास के कारनामे, पहले क्रेटा कार मांगी, अब 15 लाख की डिमांड first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top