देहरादून: सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों और पुलिस के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए करीब पांच लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की हैं।
उन्होंने कहा कि भारत माला परियोजना हो या फिर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन। उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन। सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के सुधारीकरण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम भी जल्द तेजी पकड़ने वाला है। एयर कनेक्टीविटी के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जमरानी परियोजना को भी केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर लिया है। देहरादून से टिहरी तक टनल को भी हरी झंडी मिल गई है।
The post विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तराखंड, 2025 तक बनेगा देश का अग्रणी राज्य : CM first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment