कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को चंडीगढ़ ब्रांड की 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस में तस्करी में प्रयोग की गई स्कूटी को भी सील किया।

आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल एसएसपी पी रेणुका देवी के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की पुलि अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों और बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह चेकिंग कर रही है। साथ ही सूचना पर दबीश दे रही है।

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के कोटद्वार कोतवाली पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जितेन्द्र सिंह रावत पुत्र भगवान सिंह रावत निवासी खूनीबड निम्बूचौड कोटद्वार पौडी गढ़वाल व शुभम जदली पुत्र वीर सिंह बदली निवासी रतनपुर कालोनी कुम्भीचौड कोटद्वार पौडी गढवाल से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में सनेह चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय भट्ट, कैलाश, शादाब, मुकेश चन्द्र, संतोष भण्डारी शामिल रहे।

The post कोटद्वार : चंडीगढ़ ब्रांड की 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top