अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के एसएसजे कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, छात्रा की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह घर से ही रोजाना कॉलेज आती-जाती थी।
उलगुर लोहाली भवाली निवासी गीता नेगी एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह घर से ही कॉलेज अप-डाउन करती थी। हालांकि दीवाली की छुट्टी के बाद वह घर पर ही थी। परिजनों के अनुसार गीता कुछ समय से देवी-देवताओं के चक्कर के कारण परेशान चल रही थी।
पूजा पाठ के साथ ही उसका इलाज भी चल रहा था। रविवार की देर शाम गीता ने अज्ञात कारणों के चलते जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे हल्द्वानी अस्पताल लाएं। जहां उसकी मौत हो गई। मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्या ने बताया शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
The post उत्तराखंड : 21 साल की गीता ने गटक लिया जहर, इस कारण थी परेशान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment