आपने अब तक महंगी कारें और अन्य चीजों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक भैंसे की कीमत 24 करोड़ रुपये है। चौंक गए ना. ये सच है. बता दें मामला जोधपुर का है जहां एक भैंसे की कीमत 24 करोड़ रुपये है लेकिन फिर भी उसके मालिक ने उसे नहीं बेचा। ये विषय सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

शेख परिवार ने लगाई थी 24 करोड़ रुपए बोली

बता दें कि भैंसे का नाम भीम है उसका मालिक उसे पुष्कर मेले में पहुंचे। मेले में भैंसे को मोतीसर रोड पर प्रदर्शन के लिए रखा गया है। मंगलवार को भीम को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। अरविंद के अनुसार कुछ महीनों पहले जोधपुर आए अफगानिस्तान के एक शेख परिवार ने इस भैंसे की 24 करोड़ रुपए बोली लगाई थी, लेकिन वे भीम को बेचना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि मेले में भी भैंसे को बेचने के लिए नहीं लाए हैं, बल्कि मुर्रा नस्ल के संरक्षण के उद्देश्य से केवल प्रदर्शन के लिए लेकर आए हैं।

देहरादून समेत कई मेलों में इसका प्रदर्शन कर चुके हैं

उन्होंने बताया कि वे इससे पहले 2018 और 2019 में भी भीम को पुष्कर मेले में प्रदर्शन के लिए लेकर आए थे। इसके अलावा बालोतरा, नागौर, देहरादून समेत कई मेलों में इसका प्रदर्शन कर चुके हैं। अरविंद ने मेलों में आयोजित पशु प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार भी जीते हैं। वे इच्छुक पशुपालकों को भीम का सीमन उपलब्ध कराते हैं। मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के सीमन की देश में बड़ी डिमांड है। 14 फीट लंबे और 6 फीट ऊंचे भैंसे का वजन करीब 1500 किलो है। इसके रखरखाव और खुराक पर प्रतिमाह डेढ़ से2 लाख रुपए का खर्चा हो रहा है।

ये है खुराक

अरविंद ने बताया कि भैंसे को प्रतिदिन एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध, एक किलो काजू-बादाम खिलाया जाता है। भीम का वजन दो साल में 200 किलो और कीमत तीन करोड़ बढ़ गई। पुष्कर मेले में जब भीम को दूसरी बार 2019 में लाया गया था, तब इसका वजन 1300 किलो था। जबकि अब इसका वजन बढ़कर 1500 किलो तक पहुंच गया। इसी तहर पिछली बार इसकी बोली 21 करोड़ तक लगाई गई थी। अब 24 करोड़ रुपए का ऑफर मिल चुका है, मगर मालिक इस कीमत में भी बेचने के लिए तैयार नहीं है।

मुर्रा नस्ल के भैंसे की दुनियाभर में काफी डिमांड रहती है। इसके सीमन से होने होने वाली भैंस का पैदा होते ही 40 से 50 किलो वजन रहता है। जो वयस्क होने के साथ ही एक बार में 20 से 30 लीटर तक दूध देती है। इसके .25 ml सीमन की कीमत करीब 500 रुपए है। .25 ml सीमन एक पेन की रीफिल जैसी स्ट्रॉ में भरा जाता है। भीम भैंसे के मालिक साल भर में ऐसी 10 हजार स्ट्रॉ बेच देते हैं। एक बार में 4 से 5 ML सीमन इकट्ठा होता है।

The post 24 करोड़ का भैंसा, मालिक ने फिर भी नहीं बेचा, खुराक जानकर रह जाएंगे हैरान, काजू-बादाम के साथ... first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top