देहरादून : आगामी विधानसभा निर्वाचन के परिपेक्ष में देहरादून पुलिस महकमे में दरोगाओं के हुए बंपर तबादले हुए हैं। बता दें कि देहरादून एसएसपी ने 40 उप निरीक्षकों में बड़ा फेरबदल किया है। कइयों को चौकी का प्रभार सौंपा गया है।देहरादून पुलिस महकमे में थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारियों के फेरबदल हुए हैं। एसएसपी ने 40 उपनिरीक्षको के स्थानांतरण कर दिए हैं। इसमे महिला उप निरीक्षकों के भी तबादेल हुए हैं।
बता दे कि उप निरीक्षक चिंतामणी मैठाणी को थाना रायवाला से चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजीव धारीवाल को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी बालावाला बनाया गया है। इसी के साथ राजेंद्र कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी मालदेवता बनाया गया है। उप निरीक्षक स्मृति रावत को थाना प्रेमनगर से थाना नेहरु कॉलोनी भेजा गया है।
The post इस जिले के एसएसपी ने किए 40 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर, कई बने चौकी प्रभारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment