रुद्रप्रयाग: पांच नवंरबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के आने से पहले सीएम धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। सीएम धामी धाम में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते हुए सीएम धामी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है।
केदारनाथ दौरे पर सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी हैं। हरक सिंह रावत को सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को शांत कराने की जिम्मेदारी भी दी है। उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हरक सिंह रावत का उस क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है। यही कारण है कि हरक को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
माना यह भी जा रहा है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। जानकारों की मानें तो सरकार चुनावी साल में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। ऐसे में बोर्ड को समाप्त भी किया जा सकता है। तीर्थ पुरोहित भी लगातार यही मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पहले सरकार बोर्ड को भंग करे और फिर एक्ट को भी वापस ले ले।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: 5 को आ रहे PM मोदी, तैयारियों का जायजा लेने केदारनाथ पहुंचे CM धामी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment