उधमसिंह नगर में हत्या की वारदात बढ़ रही हैं। आए दिन उधमसिंह नगर के अलग अलग जगहों में हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम ध्यानपुर का है जहां 60 वर्षीय जगीर सिंह पुत्र गुरुदत्त सिंह निवासी बनगंवा, खटीमा की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ की और जांच चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगीर सिंह ध्यानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था। मंगलवार की रात में जगीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल को रात में सीएचसी नानकमत्ता लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की तहरीर किसी ओर से नहीं दी गयी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
The post उत्तराखंड : 60 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment