देहरादून: केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है। केंद्र के इस फैसले से पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने अपनी ओर से पेट्रोल को 2 रुपये और सस्ता कर दिया, इस तरह राज्य में पेट्रोल सात रुपये सस्ता हो गया।
उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेशवासियों को पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की जाएगी। नए दाम आज से लागू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना बड़ा फैसला लिया है। उनके फैसले से देशभर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रदेश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 106 रुपये प्रति लीटर है। कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी देहरादून में 106.05 प्रति लीटर प्रेट्रोल बिक रहा है। हरिद्वार में पेट्रोल 105.13 और डीजल 98.58 मिल रहा है। जबकि पहाड़ी जिलों में पेट्रोल-डीजल के रेट और अधिक हैं।
The post उत्तराखंड : सरकार का दीपावली गिफ्ट, आज से 7 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल...VIDEO first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment