हल्द्वानी: 2022 के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीति दलों की हलचलें भी बढ़ने लगी है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में चुनावी रणनीति फाइनल हो चुकी है। कांग्रेस हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद रैली का ऐलान कर चुकी है। अब प्रदेश में पैठ बनाने में जुटी सपा भी कल प्रदेश कार्यसमिति बैठक करने जा रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति कल देहरादून में आयोजित होने जा रही है। जानकारी देते हुए सपा के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने बताया की कार्यसमिति में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, प्रदेश प्रभारी समेत सभी जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
कार्यसमिति में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर भी गहन मंथन होगा, और दिसंबर के पहले सप्ताह में पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
The post उत्तराखंड: 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी SP, कल कार्यसमिति बैठक में होगा मंथन first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment