लालकुआँ : एक तरफ पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम धामी औरउ उनकी टीम केदारनाथ का दौरा करके वापस लौटी तो वहीं दूसरी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील के निकट धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ तहसील के निकट धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा।
इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा देवास्थानम बोर्ड को भंग करने का षडयंत्र रचा जा रहा है, अगर ऐसा होता है तो उत्तराखण्ड के तीर्थ पुरोहित भुखमरी की कगार पर आ जायेंगे। वहीं पर्यटकों को भी खासा परेशानियो का सामना करना पड़ेगा जिसको लेकर तीर्थ पुरोहित प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं.
कहा कि वहीं भाजपा सरकार ने पहले ही तीन कृषि कानून लागू करके किसानों और आम जनता को परेशान कर दिया है. साथ ही दिन प्रतिदिन महंगाई भी बढ़ती जा रही है लेकिन ये भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है।
The post उत्तराखंड : तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में AAP का धरना, कहा- षडयंत्र रच रही सरकार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment