देहरादून : आज शुक्रवार को हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्रियों ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों ने कई अहम मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान दीपक रावत भी मौजूद रहे हैं।
आपको बता दें कि हिमांचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के मध्य अहम बैठक हुई है। बैठक में दोनों ही प्रदेशो के ऊर्जा विभाग के सीनियर अफसर भी मौजूद रहे।हिमांचल प्रदेश उत्तराखंड में एक सब स्टेशन स्थापित करने जा रहा है।जबकि उत्तराखंड हिमांचल ऊर्जा विभाग की सफलता के गुर हिमांचल ऊर्जा विभाग के अफसरो से सीखेगा। मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि लखवाड़ ब्यासी जल विधुत परियोजना के लिए उत्तराखंड हिमाचल की मदद लेने जा रहा है।इस योजना के शिलान्यास के लिए पीएम को आमंत्रित किया जा रहा है
The post दो पहाड़ी राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की अहम मुलाकात, दीपक रावत रहे साथ, इन मुद्दों पर हुई चर्चा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment