रुद्रप्रयाग : भारी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ पहुंचे जहां अब पीएम मोदी पूजा अर्चना के बाद कई कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे 10:00 बजे करीबन वह वापस लौटेंगे।

बता दें कि 35 शिवालयों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी जलाभिषेक भी करेंगे श। पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री गणेश जोशी, मंत्री सुबोध उनियाल केदारनाथ पहुंचे।  प्रधानमंत्री 300 करोड़ के घाटों की शुरुआत करेंगे। साथ ही शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी उद्घाटन करेंगे और उनकी प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

आपको बता दें कि  पीएम मोदी आज सुबह करीबन 7:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत कई दिग्गजों ने उनका स्वागत किया था। वहीं इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

बता दें कि केदारनाथ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई। कई कुंतल फूलों से केदारनाथ को सजाया गया है। बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत समेत केदारनाथ में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।

The post कड़ी सुरक्षा के बीच केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top