उत्तराखंड के पडोसी राज्य यूपी के सहारनपुर से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। बता दें कि सहारनपुर जिले के गंगोह के मैनपुरा गांव में दो सगे तांत्रिक भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गई। जानकारी मिली है कि पहले दोनों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया और उसके बाद गोली मारकर मौत की नींद सुलाया गया और शवों को खेत में फेंक दिए।
मिली जानकारी के अनुसार डबल मर्डर की खबर से इलाके में खलबली मची हुई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटना गंगोह के मैनपुरा गांव में घटी है।जानकारी मिली है कि गांव निवासी दो भाई पुन्नू और लिल्लु सुबह के समय खेत पर गए थे। दोनो वहां पर पूछा देने का काम करते थे। जहाँ पर लोग उनसे मिलने के लिए भी पहुंचते थे। गुरुवार को भी दोनो खेत पर गए। जहां पर दोनो की हत्या कर दी। खेत ओर दोनो के शव पड़े मिले। दोनो के शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने और गोली मारने के निशान मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
एसएसपी आकाश तोमर, एसपी देहात अतुल शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे छानबीन शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया है कि डबल मर्डर के कुछ क्लू मिले हैं। उसके आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही है।
The post दो सगे तांत्रिक भाइयों की नृशंस हत्या, खेत में मिला शव first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment