हल्द्वानी : उत्तराखंड में अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां नौजवानों ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवाई। आज कल की युवा पीढ़ी सेल्फी, रील्स में इतनी मशगुल हो गई है कि उन्हें अपनी जान की परवाह भी नहीं है। ताजा मामला हल्द्वानी के गौला पुल से सामने आया है जहां एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवा दी। युवक की पुलिस से नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय । मृतक की पहचान हल्द्वानी के इंदिरा नगर निवासी नूर हसन के रूप में हुई है
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग सवा आठ बजे गौला पुल पर सेल्फी खींच रहा एक युवक असंलित होकर पुल से नीचे जा गिरा। इस घटना की जानकारी तुरंत वनभूलपुरा पुलिस को दी गई। जहां से पुलिस टीम पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अपने ही वाहन में बिठाकर बेस चिकित्सालय पहुंचाया। लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा करवा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसकी शिनाख्त इंदिरा नगर निवासी नूर हसन पुत्र छोटे के रूप में हुई।
The post उत्तराखंड : सेल्फी के चक्कर में गंवा दी जान, पुल में नीचे गिरा युवक, मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment