देहरादून। देहरादून में दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिससे देहरादून की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है।उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो हवा सांस लेने लायक नहीं है. इसी के साथ हरिद्वार की हवा भी दम घुटा रही है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु प्रदूषण के आंकड़ों के मुताबिक दिवाली की रात देहरादून की आबोहवा वायु प्रदूषण के लिहाज से सबसे ज्यादा खतरनाक थी। हरिद्वार में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पिछले 28 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक रिकॉर्ड किए गए वायु प्रदूषण के आंकड़ों के मुताबिक दिवाली की रात वायु प्रदूषण के लिहाज से सबसे ज्यादा खतरनाक थी. बोर्ड द्वारा देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स के सैंपल कलेक्ट करने के लिए अलग-अलग स्टेशन स्थापित किए गए थे। इससे 28 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक के सैंपल कलेक्ट हुए।
The post दीपावली पर आतिशबाजी से जहरीली हुई दून और हरिद्वार की हवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment