बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र में प्रेम की अनोखी कहानी देखने को मिली। शादी तय होने पर जहां प्रेमी ने कीटनाशक पदार्थ गटक लिया तो वहीं इस बात की खबर लगने पर प्रेमिका ने भी आत्महत्या की कोशिश की और विषाक्त पदार्थ गटक लिया। वहीं इसके बाद दोनों के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों का इलाज जारी है। दोनों की हालत में सुधार है। लेकिन ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात ये घटना घटी है। प्रेमी को जब प्रेमिका की शादी तय होने की बात पता चली तो प्रेमी ने जहर गटक लिया। वहीं जब प्रेमिका तक इस बात की खबर पहुंची तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना गरुण तहसील के बैजनाथ क्षेत्र की बताई जा रही है। दोनों के परिजन उनको बेहोशी की हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां दोनों का इलाज जारी है। दोनों की हालत में सुधार है।
The post उत्तराखंड : अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमिका-प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment