देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं। वहीं कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल डीजल 100 के पार पहुंचा हुआ है और बिक रहा है। ऐसे में कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में देर नहीं कर रही औऱ कोई मौका नहीं छोड़ रही। आपको बता दें कि देश भर में महंगे पेट्रोल डीजल का साइट इफेक्ट देखने को मिल रहा है।
अनोखा नजारा केरल में देखने को मिला। दरअसल केरल विधानसभा में सोमवार को विरोध का एक नया तरीका देखने को मिला। दरअसल एक विपक्षी विधायक एम विंसेंट ने केंद्र की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल पर कर कम नहीं करने का विरोध जताते हुए विधानसभा सदन परिसर तक साइकिल से पहुंचे। जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोवलम के विधायक एम विंसेंट जब अकेले साइकिल से विधानसभा परिसर तक पहुंचे, तो राहगीरों और सदन के कर्मचारियों के लिए यहा काफी मनोरंजन का विषय रहा। विधायक ने ईंधन की कीमतों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राज्यव्यापी ‘व्हील स्टॉप’ आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाई। विधायक हमेशा की तरह सफेद खादी धोती और शर्ट पहने हुए नजर आए
The post साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे विधायक first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment