रुड़की: रुड़की में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार दुष्कर्म किया। बाद में जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक नें घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक युवती की मुलाकात कुछ समय पहले भगवानपुर क्षेत्र के चौल्ली निवासी असजद से हुई थी। इनके बीच प्रेम संबंध बन गये। आरोप है कि युवक एक साल से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर रहा था। युवती ने कई बार उसे शादी के लिए कहा, लेकिन, वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता।
युवती का आरोप है की 25 नवंबर को युवक उसके घर आया। युवती ने जब उसे शादी करने के लिए कहा तो उसने युवती की पिटाई कर दी। आरोप है कि असजद ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित धमकी देकर वहां से चला गया। स्वजन के आने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्वजन युवती को लेकर कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
The post उत्तराखंड: युवती से करता रहा दुष्कर्म, शादी के लिए कहा तो कर दी पिटाई first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment