देहरादून : गढ़वाल परिक्षेत्र  के डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने आज सोमवार को कई इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं. डीआईजी ने पहाड़ में तैनात कई इंस्पेक्टरों को मैदान में भेजा तो वहीं मैदान में तैनात कई इंस्पेक्टरों को पहाड़ चढ़ाया। कुल मिलाकर 14 निरीक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले ट्रांसफर किया है। आपको बता दें कि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को देखते हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में 14 निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

आपको बता दें कि महानगर कोतवाली के कोतवाल रितेश शाह को टिहरी भेजा गया है तो वहीं कैंट थानाध्यक्ष एश्वर्या पाल को हरिद्वार भेजा गया है। इसी के साथ महेश जोशी को देहरादून से हरिद्वार भेजा गया है तो वहीं खुशीराम पांडे को उत्तरकाशी से दून भेजा गया है। वहीं विनय कुमार का तबादला पौड़ी से  देहरादून किया गया है। मौ. अकरम को हरिद्वार से पौड़ी भेजा गया है। प्रदीप चौहार हरिद्वार से देहरादून, नरेंद्र बिष्ट को पौड़ी से हरद्वार, अमरजीत को हरिद्वार से देहरादून, देवेेंद्र सिंह असवाल को  देहरादून से रुद्रप्रयाग भेजा गया है। बीएल भारती को देहरादून से हरिद्वार तो वहीं  प्रवीण कोश्यारी को  हरिद्वार से दून भेजा गया है।

The post उत्तराखंड में कई इंस्पेक्टरों के एक जिले से दूसरे जिले ट्रांसफर, रितेश शाह को भेजा यहां first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top