पौड़ी: SDRF को एक व्यक्ति के नदी में डूबने की सूचना मिली थी। सतपुली से टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि बढ़खोलू के पास नयार नदी में एक व्यक्ति डूब गया है, जिसकी सर्चिंग के लिए टीम को भेजा गया। सतपुली से आरक्षी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व मे टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि युवक नदी में मछली पकड़ने गया था। अचानक पैर फिसलने के कारण वह नदी के तेज बहाव में बह गया। सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति, नाम जितेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र युद्धवीर सिंह, उम्र 46 वर्ष निवासी बड़खोलू, पौड़ी गढ़वाल का शव नदी से बरामद किया गया।
शव को जिला पुलिस को सौंप दिया गया। इससे पहले भी नदी में डूबने की घटनाएं होती रहती हैं। लगातार मामले सामने आने के बाद भी लोग संभल नहीं रहे हैं। पुलिस भी लोगों को लगातार नदी में नहीं जाने के लिए जागरूक करती रहती है।
The post उत्तराखंड: मछली पकड़ने नदी में गया था व्यक्ति, नहीं लौटा वापस first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment