नैनीताल : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में बीते दिनों चुनावी बिगुल फूंक गए। अरविंद केजरीवाल बूढ़े बुजुर्ग से लेकर ऑटो और टैक्सी चालकों को भी लुभा गए। वहीं आप के लिए अच्छी खर नैनीताल से है।
जी हां बता दें कि सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष शाकिर अली, आप पार्टी विधानसभा प्रत्याशी डॉ भुवन चन्द्र आर्य,व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका के समक्ष यहाँ नैनीताल क्लब में दर्जनों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता स्वीकार की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की रीतियों नितियों एवं विचार धारा और उत्तराखंड राज्य नव निर्माण के नारे से प्रभावित होकर, नगर के दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने आप पार्टी का जो दामन थामा है । उनका पार्टी की तरफ से धन्यवाद अदा करता हूँ।
इस दौरान आप पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिन्दाबाद और कर्नल अजय कोठियाल जिन्दाबाद के नारों से सरोवर नगरी को गुंजायमान कर दिया।
The post केजरीवाल उत्तराखंड में फूंक गए चुनावी बिगुल, अब दर्जनों लोगों ने थामा 'आप' का दामन first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment