देहरादून: गाड़ियों में सामने की लाइटों के अलावा दूसरी लाइटों पर लोग कम की ध्यान देते हैं। गाड़ियों में इंडिकेटर, ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइटें भी होती हैं। अगर आपकी गाड़ी की लाइटें खराब हैं तो उनको जल्द ठीक करा लें। वरना आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

बिना इंडिकेटर, रिफ्लेक्टर, बैकलाइट और पार्किंग लाइट के चल रही गाड़ियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए भी परिवहन विभाग जल्द अभियान चला सकता है। यह कवायद ठंड के मौसम में कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए की जा रही है। एआरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की और हरिद्वार के एआरटीओ को निर्देशित किया गया है।

पहले वाहन स्वामियों को वाहनों की लाइटें ठीक कराने का अनुरोध किया जाएगा। अनुरोध नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दोबारा पकड़े जाने पर परिवहन विभाग के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय सड़क, भूतल, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों में घने कोहरे की वजह से 33602 सड़क हादसे हुए जिसमें 13400 लोगों की मौत हो गई थी।

घने कोहरे की वजह से होने वाले सड़क हादसों का यह आंकड़ा साल 2018 में हुए सड़क हादसों से 14 प्रतिशत अधिक था। ठंड में कोहरे की वजह से होने वाले हादसों यह स्थिति तब है जब कि ठंड के मौसम में होने वाले सड़क हादसों को रोकने को लेकर राज्य सरकारों व परिवहन विभाग की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए जाते हैं।

The post उत्तराखंड : ठीक करा लें अपनी गाड़ी की लाइटें, वरना भरना पड़ेगा भारी जुर्माना first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top