देहरादून पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर गैरसैंण के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और फेसबुक पोस्ट के जरिए वार किया। उत्तराखंड जोकि हिमालयी राज्य है। वहां के विधायकों और वहां की सरकार को गैरसैंण में ठंड लग जाती है। यह आभास होना या यह संदेश जाना राज्य के एक बड़े हिस्से की लोगों के मनोबल को गिराने का काम करता है फिर क्यों लोग ऐसे इलाकों में रह रहे जहां ठंड में विधानसभा का सत्र नहीं हो सकता।
हरीश रावत ने लिखा कि दुर्भाग्य से एक संदेश एक से अधिक बार चला गया है और इस बार यह संदेश भाजपा की सरकार और हमारे युवा मुख्यमंत्री दे रहे हैं।
हरीश रावत ने आगे लिखा कि युवा मुख्यमंत्री, युवा अध्यक्ष विधानसभा एवं युवा सारा तामझाम और उसके बावजूद गैरसैंण में ठंड लगती है। इसीलिए विधानसभा सत्र देहरादून में होगा। वाह रे वाह उत्तराखंड तेरी महिमा अपरंपार है।
The post हरदा का वार, कहा-सरकार को गैरसैंण में ठंड लग जाती है, वाह रे वाह तेरी महिमा अपरंपार है first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment