लखनऊ : उत्तराखंड और यूपी सरकार के बीच चल रहे परिसंपत्तियों विवाद सुलझ गया है। बता दें कि सीएम धामी दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। जहां आज दूसरे दिन सीएम धामी की सीएम योगी के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बैठक थी जो की खत्म हो गई है।

दोनों राज्यों के सीएम ने आज बैठक कर कई मुद्दों पर सहमति जताई और आज ये परिसंपत्ति का विवाद खत्म हो गया है। सीएम धामी ने खुद पीसी कर ये जानकारी दी। सीएम ने कहा कि सीएम योगी ने हमारी सारी बातें सुनी और उनको आभार जताया।इस बैठक में फैसला लिया गया है कि अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा। इसी के साथ वन विभाग को 90 करोड़ रुपये मिलेंगे।

सीएम ने इसके लिए सीएम योगी का आभार जताया। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि हमारा एक मातृ प्रदेश उत्तर प्रदेश है। सीएम ने कहा कि बड़े भाई ने बड़ा दिल दिखाया। सभी मुद्दों पर सहमति बनी। सीएम ने कहा कि जो मुद्दे बचे हैं वो भी जल्द पूरे होंगे। आपको बता दें कि दोनों राज्यों की सीएम की हुई इस बैठक में 20 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का विवाद सुलझ गया है। दोनों सरकारों की सहमति से सभीवाद वापस लिए जाएंगे

  • न्यायालयों में लंबित विवाद वापस लिए जाएंगे।
  • लखनऊ से मेरा पुराना नाता।
  • जीवन की पाठशाला यही रही।
  • अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा।
  • 20,000 करोड़ का है परिसंपत्ति विवाद।
  • वन विभाग को 90 करोड़ मिलेंगे।
  • यूपी और उत्तराखंड का छोटे भाई और बड़े भाई का संबंध।
  • परिवहन निगम के 250 करोड़।
  • बैराजों की मरम्मत यूपी सरकार करेगी।
  • बैरोजों में वाटर स्पोर्ट्स को हरी झंडी।
  • इनसे राजस्व बढ़ेगा।
  • जल्द दोनों राज्यों की टीमें सर्वे करेंगी।
  • 15 दिनों के भीतर सभी फैसलों को लेकर रिपोर्ट दी जाएगी।

The post बड़ी खबर: हो गया परिसंपत्तियों का बंटवारा, इन फैसलों पर बनी सहमति first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top