हरिद्वार : आज सुबह दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल देहरादून के जौलीग्रांट एय़रपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे हरिद्वार के लिए रवाना हुए। हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल ने ऑटो और टैक्सी चालकों के साथ बैठक की और लंबी वार्ता के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रेसवार्ता के लिए रेडिसन होटल के लिए रवाना हुए। लेकिन उनका अनोखा अंदाज सबको भाया। दरअसल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ऑटो पर सवार होकर हरिद्वार के रेडिसन होटल पहुंचे जहां उनकी पीसी शुुरु होने वाली है।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ ऑटो में आप के सीएम चेहरा रि. कर्नल कोठियाल मौजूद रहे। ऑटो और टैक्सी चालकों के साथ संवाद खत्म करने के बाद खास बात ये भी रही कि खुद अरविंद केजरीवाल ने आप के पोस्टर ऑटो पर चिपकाए और उसी ऑटो पर सवार होकर होटल पहुंचे। वीहं होटल में सीएम केजरीवाल का भव्य स्वागत हुआ। थोड़ी देर में उनकी पीसी शुरु होने वाली है।
The post हरिद्वार : खुद चिपकाए पोस्टर, ऑटो पर सवार होकर होटल पहुंचे अरविंद केजरीवाल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment