रुड़की : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव गाधर रोना में दीपावली के दिन भी प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। अवैध खनन करते 3 डम्पर 2 जेसीबी सीज की।
जानकारी मिली है कि दीपावली के दिन भी अवैध रूप से बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा था। प्रशासन को देख सभी के ड्राइवर जी सी बी और डम्पर को एक प्लॉट में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एक ड्राइवर का भागते हुए मोबाइल छीना।
नायाब तहसीलदार ने कार्यवाही को अंजाम दिया। अब से 4 दिन पहले भी प्रशासन ने इसी खनन माफिया पर कार्यवाही की गई थी लेकिन फिर भी खनन माफिया बाद नहीं आ रहे हैं उन्हें पुलिस और जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।
The post रुड़की : दीपावली के दिन प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, खनन के कई वाहन सीज, मोबाइल कब्जे में first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment