हल्द्वानी : हल्‍द्वानी में फिर सड़़क हादसा हुआ और फिर एक जान गई। बता दें कि कमलुवागांजा क्षेत्र में टेंपो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे टेंपो सवार रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव परिवार वालों को सौंपा।

मिली जानकारी के अनसार मूल रूप से बागेश्वर के ग्राम सिमटी निवासी औऱ वर्तमान में गिरिजा विहार कमलुवागांजा निवासी 61 साल के अजब सिंह पुत्र चंदर सिंह एयरफोर्स से रिटायर्ड हुए थे। वो हल्द्वानी में ही अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को वह घर से टेंपो में सवार होकर बाजार सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार युवक व टेंपो में टक्कर हो गई. टेंपो में आगे बैठे अजब सिंह बाहर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने बताया कि बाइक सवार समेत दो अन्य लोगों को भी चोट आई है। उनका एक निजी अस्पताल में स्वजनों ने इलाज कराया।

The post रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की सड़क हादसे में मौत, टेंपो से छिटककर गिरे थे बाहर first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top