ऋषिकेश। देहरादून में हत्या से सनसनी फैल गई है। बता दें कि देहरादून के थाना रानीपोखरी क्षेत्र के इठरना मार्ग पर एक पूर्व सैनिक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। पूर्व फौजी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से घटना को अंजाम दिया। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली(58 वर्ष) और पत्नी कुसुम कृषाली (55 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पूर्व सैनिक का घर रखवाल गांव भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर पूर्व सैनिक ने पत्नी को गोली क्यों मारी।
The post बड़ी खबर : देहरादून में हत्या से सनसनी, पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद.... first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment