कोरोना का कहर उत्तराखंड में फिर बरपने लगा है। बीते दिन 36 कोरोना क मामले सामने आए। सभी जिलों के डीएम और पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर भी सख्त चैंकिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक बार फिर से बॉर्डरों पर चेकिंग बढ़ी दी गई है।

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब पर्यटक स्थलों पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। अब मसूरी में बिना मास्क के घूमने वालों की खैर नहीं है। मसूरी में बिन मास्क घूमने पर 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। पुलिस ने भी चेकिंग और सख्ती बढ़ा जी गै। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि शहर में सोमवार से कोरोना जांच में तेजी लाई जाएगी। प्रतिदिन शहर में डेढ़ सौ जांच का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि कि कोरोना गाइडलाइन की पूर्व की शर्तों का पालन सख्ती से कराया जाएगा।इस मामले में सोमवार को शहर के होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा और बिना मास्क घूमते लोगों का पांच सौ का चालान काटा जाएगा। वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई लेकिन शहर में पहुंचते ही पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा।

शहर के लगभग सभी चौराहों पर रह-रहकर जाम लगता रहा। दिल्ली से आए पर्यटक सोनवीर सिंह ने कहा कि शहर में कई जगह जाम लगा है। कहा कि आफॅ सीजन में भी मसूरी में जाम लग रहा है लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।किसी चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा।

वहीं मसूरी होटल एसोसिएशन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को शहर के होटल करीब 80 फीसदी बुक थे, लेकिन रविवार को शहर में करीब 40 फीसदी पर्यटक रह गयावहीं शहर के मलिंगगार, रियाल्टो भगत सिंह चौक सहित अन्य चौराहों पर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक मसूरी में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी

The post मसूरी में बिन मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, लगेगा इतने रुपये का जुर्माना first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top