नैनीताल: पिछले दो दिनों से लापता युवक के जूते और बैग नैनीझील के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक की खोजबीन के लिए झील में घंटों सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार तल्लीताल का मनोरा गांव निवासी एक युवक रविवार सुबह घर से बाजार को रवाना हुआ था, जो देर शाम तक घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला। सोमवार को कुछ लोगों ने ठंडी सड़क क्षेत्र में झील के किनारे बेंच में एक बैग और जूते पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद कोतवाल प्रीतम सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली। बैग में मिले पर्स व अन्य कागजों के आधार पर सामान मनोरा गांव निवासी युवक का निकला, लेकिन उसका पता नहीं चला। फिर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ टीम ने झील में सर्च अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जितेंद्र गिरी ने बताया कि दोपहर से शाम तक चलाए सर्च अभियान में युवक का पता नहीं चल सका।
The post उत्तराखंड: झील किनारे मिले युवक के जूते और बैग, इतने दिन से है लापता first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment