श्रीनगर: श्रीनगर में देर रात हादसा हो गया। बदरीनाथ जा रहा एक वाहन अलकनंदा नदी में समा गया। हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास का बताया जा रहा है। वाहन में संदीप राठी और आकाश राठी सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई हैं। आकाश अस्पताल में भर्ती और संदीप लापता चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू के पास एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट श्रीनगर तुरंत घटना स्थल पहुंची। राहत-बचाव टीम हादसे वाली जगह पहुंची तो देखा कि आकाश नदी के बीच पत्थर को पकड़े हुए है।

फायर सर्विस यूनिट ने आकाश को रस्सी से बांधकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं, कार सवार संदीप अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों हरिद्वार जिले के नारसन कला के रहने वाले हैं और बदरीनाथ जा रहे थे।

The post उत्तराखंड: अलकनंदा में समाया वाहन, सवार थे दो भाई, एक घायल, दूसरा लापता first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top