देहरादून : उत्तराखंड में सर्दी के साथ चुनावी गर्मी भी बढ़ने लगी है। जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे वैसे चुनावी गर्मी बढ़ रही है। भाजपा समेत कांग्रेस और अन्य पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है और जनता से अनोखे वादे किए जा रहे हैं। हालांकि जनता किसे जिताती है ये समय पर छोड़ दें। लेकिन आपको मजेदार बात बताते हैं कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे विधायकों की भर्ती होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं शेयर पोस्ट में क्वालिफिकेशन से लेकर पद का नाम,रिक्तियों की संख्या, विज्ञापन तिथि से लेकर सभी कुछ डिटेल दी गई है जिसे पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। ये पोस्ट एक व्यंग्य के तौर पर शेयर की जा रही है जिसका लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सभी संगठन और पार्टियां ने प्रत्याशियों को चुनने के लिए स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। कांग्रेस ने बीते दिन ही बैठक की। भाजपा में भी ये काम जारी है। उनके अनुसार एक प्रत्याशी में क्या काबलियत होनी चाहिए, अपने तय मानकों के अनुसार दावेदारों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। दावेदार भी अपना सालों का राजनीती के क्षेत्र में किए गए कामों का बखान कर रहे हैं और खुद को विजेता दावेदार मान रहे हैं। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट खूब वायरल हो रही है। जिसमें उत्तराखंड में विधायकों की बंपर भर्ती का जिक्र करते हुए उनकी क्वालीफिकेशन, वेतन भत्ते, सुविधाओं, दायित्वों आदि पर जमकर तंज कसा गया है। ये एक व्यंग है इसेे दिल से ना लें।
ये पोस्ट हो रही वायरल
उत्तराखण्ड में बंपर भर्ती
पद का नाम – विधायक
रिक्तियों की संख्या – 70
विज्ञापन तिथि- 2022
(सब नियत तिथि पर होगा, भर्ती न कोर्ट जाएगी, न रिजल्ट में देरी होगी)
शैक्षणिक योग्यता- कुछ नहीं
उम्र सीमा- 25+असीमित
वेतन भत्ते- लाखों में
(ऊपरी असीमित आय क्षमता अनुसार,पुरानी पेंशन व्यवस्था)
नोट- एक से ज्यादा सीट पर फॉर्म डाल सकते है।
सुविधाएं – मुफ्त आवास, बिजली, परिवहन, फोन, पुराने मुकदमें वापस, समर्थक…..आदि।
रिटायर्मेंट की जरूरत नहीं
मृत्युपर्यन्त जनता की सेवा करने का अवसर
टैक्स भरने की जरूरत नहीं
राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री आदि पदों पर प्रमोशन की व्यवस्था
विशेष व्यवस्था – विधायक पद पर चयन के बाद जनता के साथ बदसलूकी तथा पुलिस और कानून व्यवस्था को जेब में रखने की व्यवस्था की छूट।
वैधानिक चेतावनी – भविष्य में कभी मत कहना की रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे।……
नोट-अन्य भर्तियों में यह नियम लागू रहेगाः
● प्री परीक्षा
● मेन्स परीक्षा
● इन्टरव्यू
● हाईकोर्ट
● सुप्रीम कोर्ट
● धरना प्रदर्शन
● रैली
● ज्ञापन
● लाठीचार्ज
आदि…
हँसते रहो हँसाते रहो
कोरोना को दूर भगाते रहो
The post ब्रेकिंग व्यंग्य : उत्तराखंड में निकली विधायक की भर्तियां, ये मांगी शैक्षणिक योग्यता, इतनी है सैलरी! first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment