
देहरादून : आज शुक्रवार को भाजपा को कांग्रेस ने झटका दिया। बता दें कि आज भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान हरीश रावत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे।
इसकी जानकारी खुद हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए दी। हरीश रावत ने फेसबुक वॉल पर लिखा कि कांग्रेस भवन देहरादून में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें हरिद्वार के भाजपा नेता/पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौधरी, पूर्व प्रधान छोरी पाल, कांगड़ी के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश, प्रधान भानु जी, लाडपुर के प्रधान सुनील पाल, टीकम पाल, श्याम सिंह पाल, सुनील पाल, मामचंद्र, पवन राणा, सोहन सिंह राठी जी, शौकीन सिंह जी, टेक चंद्र सैनी, विमल सैनी, गजेंद्र सिंह, विकास रावत, ऋषिपाल राणा, भगवत नेगी, पवन सिंह पंवार, जयेश प्रधान, पप्पू जी आदि लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, आप सबका कांग्रेस परिवार में हृदय की गहराई से बहुत-बहुत स्वागत है। इस दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष गणेष गोदियाल, अनुपमा रावत जी, सुशील राठी जी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
The post देहरादून Breaking : भाजपा को कांग्रेस ने दिया झटका, कई नेताओं-कार्यकर्ताओं ने थामा दामन first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment