देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय जनजागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। इसका कांग्रेस मुख्यालय में पंपलेट भी जारी किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में महंगाई की जबरदस्त मार है। लोग महंगाई से परेशान हैं।
हरदा ने कहा कि इस बार बीजेपी को उत्तराखंड से जनता तड़ीपार कर देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में करवाचौथ और छठ पूजा की छुट्टी कांग्रेस ने शुरू की थी। भाजपा सरकार बस कांग्रेस के किए कामों को बताने के अलावा कुछ नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छुट्टी बहादुर है। इस बार भाजपा की भी छुट्टी होगी। वहीं, रागिनी नायक ने कहा कि कांग्रेस देशभर में महिलाओं को चुनाव में तरजीह देगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग : पूर्व CM हरीश रावत का बयान, इस बार BJP को तड़ीपार करेगी जनता first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment