देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया तो किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने किसानों को बधाई दी और इसे लोकतंत्र की जीत बताया। पूर्व सीएम ने इंटरनेट पर साझा एक पोस्ट में लिखा, अहंकार से चूर सत्ता ने उन तीन काले कानून, जो किसानों का गला घोंट रहे थे, उन्हें वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा कि ये किसान भाइयों की जीत है। उन एक हजार के करीब शहीदों की जीत है, जिन्होंने अपने प्राण दिए, ताकि उनको जीत हासिल हो। उन्होंने किसानों को इस जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा हम इसे लोकतंत्र की जीत मानते हैं, क्योंकि सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका है।
किसान कानून वापस लेने के साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है। लगातार राजनीति दल पीएम मोदी के इस फैसले को राजनीति फैसला बता रहे हैं। चुनाव से पहले फैसला लेने को भी चुनावी स्टंट बता रहे हैं। जबकि भाजपा इस पीएम मोदी का किसान हित में बड़ा फैसला बता रही है।
The post उत्तराखंड: पूर्व CM हरीश रावत ने कहा, ये लोकतंत्र की जीत, किसानों का गला घोंट रहे थे कानून first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment