देहरादून : हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज सोमवार को संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए सरकार पर जमकर प्रहरा किया। कांग्रेस ने गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे सत्र को लेकर भी सरकार पर हमला किया। सबसे पहले गणेश गोदियाल ने सरकार पर हमला करते हुए और सवाल करते हुए कहा कि सरकार बताए उन्होंने गैरसैंण के विकास के लिए क्या किया? साथ ही सवाल किया कि कितने दिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्री गैरसैंण में रहे।
हरीश रावत का भाजपा पर हमला
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के विरोध में कांग्रेस 29 तारीख को गैरसैंण में विशाल रैली निकालेगी. इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने गैरसैंण की उपेक्षा की है। हरीश रावत ने वार करते हुए कहा कि भाजपा बताए एक ईंट भी गैरसैंण के विकास के लिए यदि लगाई है तो।
हरीश रावत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बताए 57 करोड़ रु जो सचिवालय निर्माण और 500 भवनों को गैरसैंण में बनाने का बजट कहां गया। गैरसैंण टाउनशिप कहां है, सड़के कहां हैं. गैरसैंण को कमजोर करने के लिए सरकार जानबूझकर शीतकाल में सत्र आयोजित करती है।
The post कांग्रेस का हमला : सरकार बताए कितने दिन CM और उनके मंत्री गैरसैंण में रहे, एक ईंट भी लगाई क्या? first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment