हल्द्वानी: डीआईजी कुमाऊं ने बढ़ते अपराधों और पीड़ितों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही ना होने के मामलों का संज्ञान लेते हुए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया है। कुमाऊं मंडल के सभी जिले में कप्तानों को डीआईजी ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि पीड़ितों की समस्याएं सुनकर तत्काल उनका समाधान किया जाए।
सभी कप्तान अपने-अपने कार्यालयों में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करेंगे और अपने अधीनस्थ अधिकारियों की तैनाती कर सभी शिकायतों को दर्ज कर उनका निस्तारण करेंगे। यही नहीं जनता की परेशानी को देखते हुए जनता की शिकायतों की रिसीविंग भी दी जाएगी।
जिस लिहाज से कुमाऊं के अंदर जमीन से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। उसको देखते हुए भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है, जिस में तैनात अधिकारियों को जमीन से जुड़े मामलों पर तत्काल संज्ञान लेने के आदेश दिए गए हैं।
The post उत्तराखंड: शिकायत प्रकोष्ठ में सुनी जाएंगी शिकायतें, DIG ने दिए सख्त निर्देश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment