पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि ISIS कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. बीजेपी सांसद ने अब दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि गौतम गंभीर को मिली धमकी के संबंध में जांच की जा रही है. गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. गौतम गंभीर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते थे.
गौतम गंभीर ही नहीं भाजपा के कई नेताओं को आतंकवादियों की तरफ से इस तरह की धमकी मिलना आम बात है. हालांकि, भारत में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी आईएसआईएस ने अभी तक किसी भी आतंकवादी घटना को अंजाम नहीं दिया है और ISIS Kashmir नाम के आतंकी संगठन का नाम भी नहीं सुना गया है.
The post गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment