देहरादून। पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद कांग्रेस एक बार फिर से भाजपा पर हमलावर हुई। बता देंकि पीएम के दिल्ली लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस वार्ता कर पीएम दौरे पर वार किया। कांग्रेस भवन में आयोजित कांग्रेस की प्रेस वार्ता में गणेश गोदियाल ने कहा कि वो दो दिन से तीर्थ पुरोहितों से बात कर रहे थे औऱ उन्होंने ही तीर्थ पुरोहितों से पीएम मोदी का विरोध ना करने को कहा था।
गणेश गोदियाल ने कहा कि वो तीर्थ पुरोहितों का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने पीएम का विरोध नहीं किया। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तीर्थ पुरोहितों का आभार जताया। आगे वार करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि पीएम से उत्तराखंड के लिए बड़ी घोषणा की उम्मीद की थी लेकिन पीएम के दौरे से निराशा मिली। कहा कि उनको और जनता को उम्मीद थी कि पीएम मोदी उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ी घोषणा करेंगे लेकिन पीएम सिर्फ राजनीति इरादे से आए औऱ चले गए।
The post कांग्रेस अध्यक्ष बोले- तीर्थपुरोहितों को मैनें कहा था कि ना करें PM का विरोध, जताया आभार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment