हरिद्वार : एक तरफ PM मोदी केदारनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना करके वो केदारनाथ से चुनावी बिगुल फूंक गए तो वहीं दूसरी तरफ हरदा ने पीएम मोदी के केदारनाथ आगमन पर महंगाई के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने गुरुवार को मौन व्रत रखा। दूसरी ओर आज शुक्रवार को कांग्रेस सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करेगी। इसी के तहत आज हरीश रावत ने हरिद्वार के दक्षेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। इसी के साथ हरीश रावत अपना आज का दिन किसानों का समर्पित करेंगे।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बोले भगवान केदारनाथ की जय, आज मैं हरिद्वार में भगवान शिव का जलाभिषेक करूंगा, उसके बाद का मेरा दिन किसानों को समर्पित होगा और उसकी शुरुआत गौ माता को भोग लगाकर फिर लक्सर में मैं चीनी मिल के सामने #किसानों के कुछ सवालों को जिनमें धान की खरीद ठीक से न होना, गन्ने का खरीद मूल्य घोषित होने में हो रहे विलंब, पिराई सत्र घोषित करने में हो रहे विलंब और इकबालपुर चीनी के लोगों का बकाया का भुगतान न होना और खाद मिलने में हो रही दिक्कत जैसे मुद्दों को मैं आगे लाऊंगा, उससे पहले मैं #अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष माननीय रविंद्र पुरी जी महाराज के श्रीचरणों में प्रणाम करने भी जाऊंगा।
जय_केदारनाथ”

 

 

The post हरिद्वार : एक तरफ PM मोदी की केदारनाथ में पूजा अर्चना, दूसरी तरफ हरदा ने किया जलाभिषेक first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top