हरिद्वार : एक तरफ PM मोदी केदारनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना करके वो केदारनाथ से चुनावी बिगुल फूंक गए तो वहीं दूसरी तरफ हरदा ने पीएम मोदी के केदारनाथ आगमन पर महंगाई के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने गुरुवार को मौन व्रत रखा। दूसरी ओर आज शुक्रवार को कांग्रेस सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करेगी। इसी के तहत आज हरीश रावत ने हरिद्वार के दक्षेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। इसी के साथ हरीश रावत अपना आज का दिन किसानों का समर्पित करेंगे।
हरीश रावत की पोस्ट
The post हरिद्वार : एक तरफ PM मोदी की केदारनाथ में पूजा अर्चना, दूसरी तरफ हरदा ने किया जलाभिषेक first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment