देहरादून : 5 नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ आ रहे हैं। वहीं आज सीएम धामी तैयारियों की समीक्षा और नाराज तीर्थ पुरोहितों को मनाने के लिए केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने तीर्थ पुरोहितों के साथ बंद कमरे में काफी देर बातचीत भी की। उन्होंन मंत्रियों के साथ मिलकर केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि ये सरकार जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी। हम सकारात्मक, धनात्मक और विकासात्मक दृष्टिकोण से चारधाम, पंडा, पुरोहित और पुजारी समाज के सम्मान और धार्मिक आस्था की गरिमा के सम्मान के लिए तत्पर हैं।
वहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जमकर जयकारे लगाए। हरक सिंह रावत के साथ सीएम धामी और मंत्री सुबोध उनियाल ने भी जयकारे लगाए। हरक सिंह रावत बेहद खुश दिखे। हरक ने केदार बाबा की जय के जयकारे लगाए। साथ ही हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए। इसी के साथ सीएम ने और अन्य ने भी जयकारे लगाए।
हरक सिंह रावत की चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही है। लगता है हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हो गई है और पार्टी के साथ मिल कर हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ेंगे। क्योंकि बीते दिनों उन्होंने खुद बयान दिया था कि वो भाजपा के कार्यकाल से खुश नहीं है। और चर्चाएं हुई कि वो भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं?
The post VIDEO : हरक ने जमकर लगाए 'हर-हर महादेव' के जयकारे, दिखे बेहद खुश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment