देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस जवानों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। अब तक प्रदेशभर में 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी कोरोना की दोनों डोज लगा चुके थे। बावजूद सभी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे एक बात तो साफ है कि वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को खतरा कम है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 13062 पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया था। राष्ट्रपति सुरक्षा में नैनात पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था।
The post उत्तराखंड से बड़ी खबर : 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, सबको लग चुकी थी डबल डोज first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment