नैनीताल : AAP ने उत्तराखंड में सत्ता में आने पर हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है. इसके लिए बाकायदा केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड जारी किए जा रहे हैं. अब यही कार्ड आप के लिए मुसीबत बन सकते हैं. आप की 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के खिलाफ याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 8 दिसंबर यानी का आज की निर्धारित की गई है। आज आप को झटका लग सकता है।

मामले के अनुसार देहरादून विकासनगर निवासी संजय जैन जो कि पूर्व में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रह चुके है ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोटियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को उनकी सरकार आने पर फ्री में 300 यूनिट बिजली देने का केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड जारी किया जा रहा है। जिसमे शर्त रखी है कि पहले उन्हें पार्टी द्वारा जारी मोबाइल नम्बर पर मिस्ड कॉल करना है फिर उन्हें 300 यूनिट बिजली का गारंटी कार्ड जारी किया जा रहा है। यह कार्ड सदस्यो को संभाल के रखना है तभी उनको सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है आप पार्टी द्वारा लिखित में रजिस्ट्रेशन कराना पूरी तरह असंवैधानिक है।कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा 300 यूनिट फ्री में देने का कोई लिखित पत्र सरकार को नही दिया न ही इनकी सरकार है इस तरह के गारंटी कार्ड भराना लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 के विरुद्ध है। यह कृत्य भरस्ट आचरण के श्रेणी के आता है। यह आचरण जनता को गुमराह करने वाला है इस पर आदर्श आचार संहिता के अंतगर्त रोक लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में आदर्श आचार संहिता कमीशन बनाने के आदेश दिए थे।

याचिकर्ता यह भी कहना है कि वे इसका विरोध नही करते है लेकिन बिना सरकार के गारंटी कार्ड देना जनता के साथ घोखा है यह तो सरकार का काम है। याचिकर्ता ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग भारत सरकार, चुनाव आयोग उत्तराखंड आम आदमी के अजय कोठियाल को पक्षकार बनाया है।

The post हाईकोर्ट ब्रेकिंग : AAP की फ्री बिजली घोषणा को लग सकता है करंट, आज सुनवाई first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top